Description
Carrot Murabba Benefits:-
★ गाजर प्रकृति की बहुत ही कीमती देन है जो शक्ति का भण्डार है। गाजर फल भी है और सब्जी भी तथा इसकी पैदावार पूरे भारतवर्ष में की जाती है। मूली की तरह गाजर भी जमीन के अन्दर पैदा होती है।
★ गाजर के सेवन से शरीर मुलायम और सुन्दर बना रहता है तथा शरीर में शक्ति का संचार होता है और वजन भी बढ़ता है।
★ बच्चों को गाजर का रस पिलाने से उनके दांत आसानी से निकलते हैं और दूध भी ठीक से पच जाता है।
★ बवासीर, क्षयरोग पित्त आदि में गाजर का सेवन करना बहुत ही उपयोगी है।
★ गाजर का रस दिमाग के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
★ गाजर के सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है तथा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है।
★ इसके उपयोग से गुदा की जलन भी दूर हो जाती है।
★ गाजर का सेवन करने से आमाशय को शक्ति मिलती है तथा दिल खुश रहता है। यह स्वभाव को कोमल करती है।
★ यह कफ को गलाकर बाहर निकाल देती है।
★ खांसी और सीने की जकड़न को यह दूर करती है।
★ इसके सेवन से पेशाब खुलकर आता है।
★ यह पथरी को गलाकर बाहर निकाल देती है।
★ यह जलोदर को नष्ट करती है।
★ इसका रस पागलपन से पीड़ित रोगी को पिलाना लाभकारी होता है।
★ गाजर से बना हलवा तथा पकवान बलवर्धक तथा पौष्टिक होता है।
★ लगतार काम करने के कारण से शरीर में आई कमजोरी को दूर करने के लिए गाजर का सेवन करें इससे यह कमजोरी दूर हो जाएगी।
★ गाजर का रस पीने से पाचन संस्थान मजबूत होता है।
★ इसके सेवन से मल की बदबू और विषैले कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।
★ गाजर में केरोटीन नामक जो तत्व होता है, वह कैंसर को ठीक करने में उपयोगी है।
★ यदि लम्बी बीमारी से पीड़ित रहने के कारण से शरीर में कमजोरी उत्पन्न हो गई हो तो में गाजर का रस पीना बहुत ही लाभकारी होता है। ★ ★ इसके सेवन से रोगी चुस्त, तरो ताजा और शक्तिशाली बनाता है।
★ गाजर का रस, भुना हुआ जीरा, शक्कर तथा नमक मिलाकर पीने से वातदोष दूर हो जाता है।
Additional information
Weight | 1.00 kg |
---|