
Shree Shree 1008 Ruder Puri Ji Maharaj – Haryana
आध्यात्मिक साधक तपश्वी, धर्म गुरू, महायोगी, हठयोगी।
स्थान:- पियोडा गाँव डिस्ट्रिक्ट कैथल हरियाणा |
विचार:-
मनुष्य, जिंदगी में जितना “सादा” रहेगा, “तनाव” उसका उतना आधा रहेगा।
“स्वयं” को पहचानने से अधिक कोई “ज्ञान” नहीं।
तथा “क्षमा” करने से बड़ा कोई “दान” नहीं।
मनुष्य को बहुत “दूर” तक जाना पड़ता हैं केवल यह जानने के लिए “नजदीक” कौन हैं।
एक चीज़ जो हमेशा समान रहती, वह है “विधि का विधान”।
सत्य हैं, ईश्वर के फैसले हमारे सपने या निर्णय से बेहतर होते हैं।
मनुष्य के अन्दर सीमित शब्द और असीमित अर्थ हो, लेकिन इतना हो कि शब्द से कष्ट न हो।
शब्दों की मूल्य को कम मत समझिये क्योकि,छोटा सा “हाँ” और छोटा सा “ना” पूरा जीवन बदल देता है।




