गौ-मूत्र के फायदे

गौ-मूत्र के फायदे आयुर्वेद में कई बताए गये हैं. गाय के पेशाब (Cow Urine) से कैंसर तक का इलाज किया जा सकता है. गौ-मूत्र से त्वचा की देखभाल भी की जा सकती है. भारतीय आयुर्वेद के अनुसार गौ-मूत्र या गाय के पेशाब के क्या-क्या फायदे हैं, यहां जान सकते हैं.

गौ-मूत्र अर्थात गाय के पेशाब (Cow Urine) का भारत जैसे देश में विशेष महत्व है. भारतीय आयुर्वेद में गौ-मूत्र से कई तरह के रोगों का इलाज किया जाता है. गाय के पेशाब से कैंसर तक का इलाज किया जा सकता है भारत में गौ-मूत्र को पंचगव्य के तौर पर जाना जाता है. वैसे तो सेहत के लिए गाय का दूध और देसी घी बहुत फायदेमंद होता है.आयुर्वेद की माने तो गौ-मूत्र में 100 से ज्यादा बीमारियों को ठीक करने की क्षमता होती है. बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बचने के लिए भी गौ-मूत्र का उपयोग किया जाता है. गाय के पेशाब में रोगों को रोकने की भी क्षमता होती है

कैंसर में गौ-मूत्र के फायदे

गौ-मूत्र में कैंसर रोकने की क्षमता होती है. इस बारे में एक बात यह कही जाती है कि शरीर में करक्यूमिन तत्व जब कम होता है तब कैंसर का खतरा बढ़ता है. गाय के पेशाब में करक्यूमिन पाया जाता जो कैंसर रोग से बचाता है. कई वैज्ञानिक शोध भी बताते हैं कि कैंसर के इलाज में गौ-मूत्र का उपयोग करके दवाओं का विकास किया जा सकता है.

वेट लॉस में गौ-मूत्र के लाभ 

गाय के पेशाब से मोटापा कम किया जा सकता है. गौ-मूत्र में विटामिन पाये जाते हैं जो वजन घटाने में मदद करते हैं. गाय का मूत्र पाचन तंत्र को बेहतर करता है और वेट लॉस में मदद करता है.

त्वचा की देखभाल में गाय का पेशाब

गौ-मूत्र के उपयोग से त्वचा की देखभाल की जा सकती है मुंहासे और अन्य त्वचा रोगों को दूर करने के लिए गाय के मूत्र का उपयोग किया जा सकता है. दाद-खाज जैसे स्किन रोगों में भी गौ-मूत्र का उपयोग किया जा सकता है.

इंफेक्शन में गौ-मूत्र के लाभ 

शरीर को इंफेक्शन से बचाने के लिए भी गौ-मूत्र का उपयोग किया जा सकता है. गाय के पेशाब में बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण पाये जाते हैं. गले की खराश और अन्य तरह के गले के इंफेक्शन के इलाज में गौ-मूत्र का उपयोग किया जाता है.

गौ-मूत्र से पाचन तंत्र का इलाज 

गाय के पेशाब से पाचन तंत्र की परेशानियों का इलाज भी किया जाता है. गौ-मूत्र में नींबू का रस मिलाकर सुबह पीने से पाचन तंत्र की सारी समस्याएं ठीक होने लगती है. कब्ज-गैस व एसिडिटी जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी गौ-मूत्र लाभदायक होता है.

लिवर के लिए गौ-मूत्र के फायदे 

फैटी लिवर की परेशान आज के समय में बुहत आम हो गयी है. गाय के पेशाब में सफाई वाले यौगिक भी पाये जाते हैं जो लिवर को डिटॉक्स करते हैं. फैटी लिवर वाले रोगियों का इलाज भी आयुर्वेद में गौ-मूत्र के माध्यम से किया जाता है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.